• Fri. Dec 1st, 2023

    YOGA DAYS / यूनियन बैंक की सहयोगी संस्था आरसेटी द्वारा संचालित हुआ योग शिविर

    ByA.K. SINGH

    Jun 21, 2023

    YOGA DAYS /  आजमगढ़ :  वसुधैव कुटुंबकम की तर्ज पर आज नवा अंतरष्ट्रीय योग दिवस  यूनियन बैंक  के सहयोगी संस्था आरसेटी द्वारा योग शिविर लगाया गया । जिसमे अवकाश प्राप्त युवा कल्याण अधिकारी   कृष्ण राय, अवकाश प्राप्त कृषि अधिकारी  विश्वनाथ पाठक, योगाचार्य डॉ0 दीनानाथ बरनवाल आदि के साथ सभी स्टाफ जिसमे निदेशक  राकेश कुमार सिन्हा, वरिष्ठ संकाय चंद्रेश कुमार पाठक, विजय शंकर पांडेय, कार्यालय सहायक प्रांजल सिंह तथा रवि कुमार और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।  इस योग शिविर में विभिन्न योग क्रियाओं एवं आसनों के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित लोगों को अभ्यास कराया गया साथ  ही योग के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए इस बात पर बल दिया गया की योग नित्य की जीवन शैली अपनाएं   और स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन और स्वस्थ काया की परिकल्पना को साकार करें ।  YOGA DAYS

    See also  CLEAN INDIA / सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय के लिए गठित होगा बोर्ड