• Fri. Dec 1st, 2023

    WORKSHOP/ इफको द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला के जनजागरूकता कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा पर हुआ आयोजन

    ByA.K. SINGH

    Jul 28, 2023

    WORKSHOP /  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आजमगढ़ के प्रशिक्षण कक्ष में आज दिनांक 27 जुलाई, 2023 को इफको द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डी0 ए0 पी0 पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला का आयोजन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर डी के सिंह के नेतृत्व में किया गया। WORKSHOP
    कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष सचिव उ०प्र० शासन तथा अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (सहकारिता) श्री अच्छे लाल यादव तथा अध्यक्षता लक्ष्मण मौर्या, सभापति, जिला सहकारी बैंक, आजमगढ़ ने की । मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभापति, जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ ने कहा कि किसानों को नैनों यूरिया एवं नैनों डी0 ए0 पी0 के विषय में जानकारी दी जानी बहुत आवश्यक है, इन उर्वरकों के प्रयोग से हमारा देश उर्वरक के मामले में आत्मनिर्भर हो सकेगा। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसान इन उर्वरकों का सही मात्रा में, सही समय पर, सही तरह से उपयोग करें तो निश्चित रूप से फायदा होगा । नैनों यूरिया का प्रयोग 04 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बना कर बुवाई के 30-35 दिन बाद कल्ले व शाखाएं निकलने पर किया जाये जब फसल से खेत की जमीन ढक जाये। विशेष सचिव, अपर आयुक्त एवम अपर निबंधक सहकारिता ने बताया कि नैनो डी0ए0पी0 का प्रयोग बीज शोधन, रोपाई की स्थिति में जड़ शोधन तथा खड़ी फसल पर एक स्प्रे के रूप में किया जाना चाहिए। समितियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए इनको 32 प्रकार के व्यवसाय दिये जा रहे है। हृदय राम उप निबंधक सहकारिता आजमगढ़ ने बताया कि कैसे एक बोतल यूरिया एक बोरी को प्रति स्थापित कर सकती है। इससे खरपतवार एवं रोग बीमारियों पर अंकुश लगेगा और फसल के उपज की क्वालिटी में सुधार के साथ 08 से 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।WORKSHOP

    See also  GOOD NEWS / कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्डो के विद्यालय सुबह 7:30 से 12:30 तक होंगे संचालित

    कार्यक्रम में अजय कुमार सहायक निबंधक सहकारिता आजमगढ एवं कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि वैज्ञानिक डॉ० रणधीर नायक, डॉ० अर्चना देवी, डॉ० विजय कुमार विमल, डॉ० संजय कुमार उपस्थित रहे और अपने संबोधन में किसानों को नई कृषि पद्धति और समय से कृषि कार्यों को करने के बारे में बताया। एरिया मैनेजर इफको श्री विकास ठाकुर द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में पूरे जनपद से 150 से अधिक विक्रेता एवं किसान उपस्थित रही। WORKSHOP