WORKSHOP / आजमगढ : कृषि महाविद्यालय, आज़मगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक किया गया जिसका विषय था “करियर काउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ” इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उन्होंने पौध रोपण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी । कार्यक्रम का शुभारम्भ जल संरक्षण के उद्देश्य से जल भरो कार्यक्रम के साथ की गई । WORKSHOP
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कुलपति महोदय को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया । कार्यक्रम में नाहेप कॉर्डिनेटर डॉ डी नियोगी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया । व्यक्तित्व विकास के लिए सॉफ्ट स्किल्स का विकास करना सबसे अहम है तभी हम भविष्य में आने वाले करियर संबंधी समस्याओं का सामना कर पाएंगे । इस प्रशिक्षण के लिए रिसोर्स पर्सन के तौर पर पुणे स्थित श्री कुशल राउत एवं श्री संजीव राणे मौजूद रहे । इसमें छात्रों को 20 घंटे की लेक्चर सीरीज एवं प्रैक्टिकल स्किल्स के माध्यम से समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, ग्रुप डिस्कशन, टीम बिल्डिंग, पर्सनल इंटरव्यू एवं जीवन में बड़ी जीत हासिल करने के लिए सोचने और विभिन्न कौशल बढ़ाने के महत्व पर भी जोर दिया गया। कुलपति महोदय ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्रों के विकास के लिए उनके लाइफ स्किल्स विकसित करना बेहद जरूरी है I इससे उन्हें आगे बड़ने में मदद मिलेगी । WORKSHOP
अधिष्ठाता महोदय ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुलपति महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि कहा कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी हैl इस कार्यक्रम में डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ टी. पांडियाराज, डॉ प्रकाश यादव,डॉ. रेनू गंगवार, डॉ विजयलक्ष्मी राय, डॉ. विनित प्रताप सिंह, डॉ अनिल सिंह, डाॅ. विनोद कुमार, डॉ संदीप पांडे, डॉ विमलेश कुमार एवं सभी छात्र उपस्थित थे। WORKSHOP