WONDERFUL AZAMGARH / आज़मग जिले के शहर से समीप तिवारीपुर गांव में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में एक महिला ने कल शुक्रवार को एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। नवजात शिशुओं का वजन लगभग 700 सौ से 900 सौ ग्राम के आसपास है।जिसमें एक पुत्र व तीन पुत्रियां शामिल हैं। WONDERFUL AZAMGARH
महत्वपूर्ण बात यह की 26 वर्षीय महिला ने बिना सिजेरियन ऑपरेशन के सामान्य प्रसव के दौरान चारो बच्चों को जन्म दिया हैं। बिना आपरेशन के चार बच्चों का जन्म होना जनपद में कौतूहल का विषय बना हुआ है। जिसे देखनेके लिए रिस्तेदारों के अलावा और लोग भी भी आ रहे हैं। WONDERFUL AZAMGARH
यह प्रसूता महिला लक्ष्मी सिधारी क्षेत्र के मितालीपुर गाँव की रहने वाली है। जिसके पति विक्की पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत है। ग्लोबल हॉस्पिटल की गायिनोलॉजिस्ट डॉ0 शिप्रा सिंह ने बताया कि अल्ट्रा साउंड की रिपोर्ट के आधार पर येसे क्रिटिकल केस में सामान्य डिलीवरी के माध्यम से महिला से बच्चे पैदा कराना चिकित्सक की प्राथमिकता होती है। WONDERFUL AZAMGARH