WONDERFUL / आज धर्म व मोक्ष नगरी प्रयागराज में सूर्य के चारो तरफ एक खगोलीय घटना देखने को मिली हैं। जिसमें सूर्य के चारो तरफ एक रिंग बनकर आई सामने कई वलय में दिखाई दे रही है। WONDERFUL
संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को दिखाई देने वाली इस अजीब खगोलीय घटना में सूर्य के चारों तरफ एक रिंग बना हुआ दिख रहा है । इंद्रधनुष के रंगों वाले इस रिंग को देखकर लोग अचंभित व हैरान हैं। क्योंकि इससे पहले इस तरह का अद्भुत नजारा कभी देखने को नहीं मिला है। WONDERFUL
सूर्य देव के चारों तरफ बने इस गोले को लेकर लोग तमाम तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं वैज्ञानिक इस घटना को वाटर हालो कहते हुए देखे गए। WONDERFUL