• Sat. Dec 9th, 2023

    WIFE MURDER / प्रापर्टी के लालच में पत्नी की ह्त्या करने वाला पति गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Apr 24, 2023

    WIFE MURDER / आजमगढ़ :  प्रापर्टी के लालच में पत्नी की ह्त्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार करपुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया है। मामला आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने का है।  WIFE MURDER

    हत्या में मृत पत्नी शकीला के भाई अकबर अली पुत्र रोजिद मिया निवासी गंजीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज में थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया की वादी की बहन शकीला बानो की शादी वर्ष 1994 मे अभियुक्त बदरूद्दीन पुत्र स्व0 मो0 यासीन ग्राम छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ से हुई थी जिनसे चार पुत्रियाँ पैदा हुई, लड़का न होने के कारण अभियुक्त द्वारा दूसरी शादी करने व पीडिता की प्रापर्टी अपने नाम लिखवाने के चक्कर में अभियुक्त द्वारा वादी की बहन की दिनांक 24.08.2022 मारपीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी गयी। WIFE MURDER

    लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  बदरूद्दीन पुत्र स्व0 यासीन निवासी छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़ व अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त बदरूद्दीन पुत्र स्व0 मो0 यासीन ग्राम छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को उसके घर से  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। WIFE MURDER

    See also  RELIGIOUS ISHU / धार्मिक संगठनों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को फांसी पर लटकाया