• Sat. Dec 9th, 2023

    WELCOME C D O / नवागत सीडीओ को मोमेंटो देकर स्वच्छताग्राहियों ने किया स्वागत

    ByA.K. SINGH

    Mar 4, 2023

    WELCOME C D O / आज़मगढ़ : आज शनिवार को नवागत मुख्य विकास अधिकारी  प्रकाश गुप्ता को स्वछताग्हियों द्वारा मोमेंटो देकर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उनका स्वागत करते हुए।  WELCOME C D O

    मिलने वाले लोगों द्वारा आजमगढ़ जिले  के बारे में संक्षिप्त रूप से बताते हुए अपने गतिविधियों से अवगत कराया गया साथ ही मुख्य विकास अधिकारी से सहयोग की अपेक्षा की गई। WELCOME C D O
    जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे जी सहायक विकास पंचायत प्रदेश महामंत्री शांति शरण जी सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से जिला अध्यक्ष सीपी यादव जिला महामंत्री नवीन कुमार चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया जिला महामंत्री ओमकारनाथ राजेश सिंह राजेश कुमार यादव राजेश कनौजिया सेवानिवृत्त पंचायत विभाग के आत्मा नाथ तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। WELCOME C D O

    वही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को अपने कार्य के प्रति निष्ठा एवम इमानदारी रखने व खूब मन लगाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। WELCOME C D O

    See also  AZAMGARH COURT / अनसूचित जाति की महिला का अपहरण व हत्या के मुकदमे में 15 हजार रुपये जुर्माने के साथ आरोपी को आजीवन कारावास