• Sat. Dec 9th, 2023

    VIVAD WIFE KA / एक पति के लिए पूना से आई दो पत्नियों ने ठोका ताल, हम ही असली पत्नी, प्रधान व सेक्रेटरी के छुटे पसीने

    ByA.K. SINGH

    Apr 26, 2023

    VIVAD WIFE KA / आजमगढ़ : जिले के तहबरपुर ब्लाक  अंतर्गत एक गांव में अजीबोगरीब मामला ग्रामीणों के सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के लिए दो महिलाएं अपने को पत्नी होने का दावा कर रही हैं। VIVAD WIFE KA

    एक व्यक्ति महाराष्ट्र के  पूना में रह रहा था, इसी दौरान उसकी नजरें चार हुई। बात यहां तक तो ठीक था। पर जब वह अपने घर आजमगढ़ आया तो , वहां पूना से दो पत्नियों  आकर  असली पत्नी होने  का दावा  ठोक रही है । ग्रामीणों के बीच यह असहज स्थिति देखकर गाँव के मुखिया आदि के पास मामला स्थानन्तरित किया गया। VIVAD WIFE KA
    वाद विवाद व भयावह स्थिति देखकर एडीओ पंचायत दो सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान का  पसीना छूटने लगा।  कई दिन में यह  निर्णय नहीं हो सका कि असली पत्नी है कौन ?   आज बुधवार को पुनः एक बार बैठक होगी, और सभी लोग असली पत्नी होने का  फैसला करेंगे।

    See also  YOGA DAYS / यूनियन बैंक की सहयोगी संस्था आरसेटी द्वारा संचालित हुआ योग शिविर