VIVAD WIFE KA / आजमगढ़ : जिले के तहबरपुर ब्लाक अंतर्गत एक गांव में अजीबोगरीब मामला ग्रामीणों के सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के लिए दो महिलाएं अपने को पत्नी होने का दावा कर रही हैं। VIVAD WIFE KA
एक व्यक्ति महाराष्ट्र के पूना में रह रहा था, इसी दौरान उसकी नजरें चार हुई। बात यहां तक तो ठीक था। पर जब वह अपने घर आजमगढ़ आया तो , वहां पूना से दो पत्नियों आकर असली पत्नी होने का दावा ठोक रही है । ग्रामीणों के बीच यह असहज स्थिति देखकर गाँव के मुखिया आदि के पास मामला स्थानन्तरित किया गया। VIVAD WIFE KA
वाद विवाद व भयावह स्थिति देखकर एडीओ पंचायत दो सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान का पसीना छूटने लगा। कई दिन में यह निर्णय नहीं हो सका कि असली पत्नी है कौन ? आज बुधवार को पुनः एक बार बैठक होगी, और सभी लोग असली पत्नी होने का फैसला करेंगे।