• Sat. Dec 9th, 2023

    VISIT VC / कुलाधिपति के आगमन पर अधिकारियों ने किया कृषि महाविद्यालय दौरा

    ByA.K. SINGH

    Jun 16, 2023

    VISIT VC /   आजमगढ़ :   राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल का 23 जून 2023 को जिला आजमगढ़ का दौरा सुनिश्चित हुआ है I जिसके लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है । कार्यक्रम स्थल के तौर पर कृषि महाविद्यालय को चुना गया है ।    VISIT VC

    इसी सिलसिले में उप जिलाधिकारी सदर ने 13 जून को महाविद्यालय का भ्रमण किया  14 जून को महाराजा सोहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने कृषि महाविद्यालय का दौरा किया । साथ ही साथ उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, मीटिंग हॉल आदि का जायजा लिया । VISIT VC

    इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने कुलपति महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया । कुलपति महोदय से हुई वार्ता के अनुसार अभी कृषि महाविद्यालय ही कार्यक्रम स्थल है ।कुलाधिपति महोदया के आगमन एवं स्वागत हेतु अधिष्ठाता महोदय ने कार्यक्रम की तैयारियों पर सभी सहायक प्राध्यापकों के साथ विस्तार से चर्चा की।
    इस अवसर पर डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ संदीप पांडे, डॉ विनोद कुमार, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनीत प्रताप सिंह, डॉ रेनू गंगवार, डॉ आकांक्षा तिवारी एवं डॉ टी पंडिआराज, आदि उपस्थित रहे । VISIT VC

    See also  DEBOTED / दुर्घटना में दोनों पैर व एक हाथ गवां चुके सूरज तिवारी ने आईएएस परीक्षा में पाई सफलता