• Mon. Dec 11th, 2023

    VISHVKRAMA SAMMELAN AZAMGARH/ विश्वकर्मा संगठन की मजबूती को दे रहे थे धार, तभी रामाश्रय विश्वकर्मा बनाने गये सपा के राष्ट्रीय महासचिव

    ByA.K. SINGH

    Jan 29, 2023

    VISHVKRAMA SAMMELAN AZAMGARH/ आज़मगढ़ : अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा आजमगढ़ द्वारा मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन विश्वकर्मा भवन नरौली पर किया गया। इस मंडल स्तरीय बैठक में आजमगढ़, मऊ,बलिया,गाजीपुर, बनारस, जौनपुर,चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, और देवरिया के पदाधिकारी शामिल हुए। VISHVKRAMA SAMMELAN

    बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज का संगठन आज पूरे देश में सबसे मजबूत संगठन है। संगठन को धार देने के लिए अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ महासभा संगठन के सभी जिलों में महासभा क़ी कमेटी का गठन कर सभी जिलों मे जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों का चयन कर उनके कर्तव्यों का बोध कराया जाएगा। VISHVKRAMA SAMMELAN

    महासभा संगठन के कार्यकलापों व उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से विश्वकर्मा जन तक पहुंचाने का काम करेगा। महासभा की आईटी सेल का निर्माण का सोशल मीडिया टीम को मजबूत बनाया जाएगा। निकट भविष्य में महासभा द्वारा राज्य सम्मेलन व राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर विश्वकर्मा संगठन क़ो राष्ट्रीय स्तर पर जाकर एक मजबूत ताकत के रूप में उभारने का काम किया जायेगा। VISHVKRAMA SAMMELAN

    विश्वकर्मा बिग्रेड में नौजवान युवा नेताओं को शामिल कर विश्वकर्मा बिग्रेड का जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने महासभा नौजवानों का आवाहन करते हुए कहा कि समाज की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आये। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव हरेन्द्र विश्वकर्मा प्रदेश सचिव राम अवतार विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश सचिव सुनील विश्वकर्मा मंडल पदाधिकारी ललन विश्वकर्मा हरेंद्र विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ वीरेंद्र विश्वकर्मा जिला महासचिव दिनेश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ओमप्रकाश विश्वकर्मा अमरनाथ विश्वकर्मा प्रदेश सचिव रामबदन विश्वकर्मा VISHVKRAMA SAMMELAN नगर अध्यक्ष सुनील दत्त विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष में कपूर चन्द शर्मा जिलाध्यक्ष देवरिया गब्बूलाल विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष जौनपुर सोचनराम विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष गोरखपुर यशपाल विश्वकर्मा प्रदेश सचिव आशीष मिर्जापुर कन्हैयालाल विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष महराजगंज कैलाश शर्मा जिलाध्यक्ष बलिया राजेश विश्वकर्मा संरक्षक रामू विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मऊ राहुल विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष बलिया रविशंकर विश्वकर्मा सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।VISHVKRAMA SAMMELAN
    वही समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर राम आसरे विश्वकर्मा को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की मंडल स्तरीय बैठक में समाज ने दी बधाई। पूरे प्रदेश के विश्वकर्मा समाज में हर्ष क़ी लहर ।VISHVKRAMA SAMMELAN

    See also  TUBERCULOSIS DAY / कृषि महाविद्यालय में विश्व तपेदिक दिवस पर जागरूकता अभियान