• Sun. Dec 10th, 2023

    VIRAL VIDEO / 19वीं मंजिल से गिरने के बाद भी आदमी सकुशल उठा, और हॉस्पिटल चलता बना

    ByA.K. SINGH

    Apr 8, 2023

    VIRAL VIDEO / सोशल साइट व सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल होते दिखाया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति 19वीं मंजिल पर से गिरता है और उसे कुछ नहीं होता है कुछ देर बाद वह उठकर हॉस्पिटल चला जाता है। VIRAL VIDEO

    वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के कमेंट  आ रहे हैं। लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आदमी हैं या सुपरमैन या स्पाइडर-मैन ? क्योंकि सामान्य दो या तीन मंजिला से गिरने पर आदमी की जीवन लीला समाप्त हो जाती है।VIRAL VIDEO

    दरअसल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि 19वीं मंजिल पर आदमी ड्रिंक कर टहल रहा था अचानक वह नशे में संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नीचे गिर गया। संजोग वश वह जहां पर गिरा वहां नीचे कार खड़ी थी उसके गिरने के कारण कार का ऊपरी हिस्सा धंस गया । जिसको देखकर पुलिस जब गई उठाने तो आदमी उठकर स्वयं गाड़ी में बैठकर हॉस्पिटल चला।VIRAL VIDEO

    See also  ATIQ AHEMD / फर्जी आधार कार्ड के मामले में अतीक अहमद के परिवार के ऊपर दर्ज हुआ एक और मुकदमा