VAN MAHOTSAV / आजमगढ : वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय वन विभाग रेंज द्वारा वन विभाग महोत्सव कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी डी मिश्रा डीएफओ आजमगढ के नेतृत्व मे फेकू सिंह स्मारक महाविद्यालय के छात्र – छात्राओ द्वारा पौध बारात निकाली गयी । VAN MAHOTSAV
पौध बारात वन विभाग कार्यालय देवगांव से छात्रा अंशिका सिंह ,श्रेया सिंह ,करीना कन्नौजिया , अंशिका पुस्कर , सना बानो आचल कुमारी , अतिमा यादव सहित अन्य छात्र – छात्राओ द्वारा एक एक पौधा आम ,अमरूद , नीम , आवला , नीबू , सहित संकरी पौधा हाथ मे लेकर देवगांव सेहमल कुटी तक प्रभात फेरी निकाल कर पौध रोपण के लिए लोगो को जागरूक किया । वही सेहमल कुटी देवगांव परिसर मे फारेस्ट रेन्जर निखिल द्विवेदी व महन्त स्वामी आत्मानन्द वेदान्ताचार्य द्वारा पौध रोपण किया गया । प्रभात फेरी में छात्र – छात्राओ ने नारे लगाए कि पौध रोपण कार्य महान , एक वृक्ष दस पुत्र समान , जन- जन ने ठाना है, हम लोगों को मिलकर वृक्ष लगाना है आदि नारे के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । VAN MAHOTSAV
पौधरोपण के उपरांत फॉरेस्ट रेंजर निखिल द्विवेदी ने कहा कि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन महोत्सव मनाया गया । समापन के अवसर पर देवगांव वन विभाग कार्यालय से पौध शाला बारात निकाली गयी । आप मानसून के समय पौध रोपण करे । सब लोग मिलजुल कर एक साथ कार्य करेगे तो हमे सफलता जरूर मिलेगी । लालगंज रेन्ज पौध रोपण करेगा व देखरेख करेगा । इस अवसर पर फारेस्ट रेन्जर निखिल दिवेदी , सेहमल कुटी महन्त स्वामी आत्मानन्द वेदान्ताचार्य , डा0 भीम सिंह प्राचार्य , वन दरोगा रवि यादव , वन दरोगा ओम प्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। VAN MAHOTSAV