VALENTINE DAY SPECIAL / उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की सियाराम कॉलोनी में रहने वाले दिनेश सिंह का दिल्ली में व्यवसाय है। उनके बड़े बेटे अमित सिंह ने इंटर की पढ़ाई के बाद एनिमेशन में डिग्री ली और फिर अमित बैंगलोर की एक कंपनी में नौकरी की शुरुआत की, उसी दौरान उसकी मुलाकात रूसी डॉल वेरोनिका से हुई। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए । इन दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने लगी। और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। आलम यह था कि जब तक 24 घण्टे में मुलाकात न हो सुना लगता था एक दूसरे को। VALENTINE DAY SPECIAL
फिर क्या था दोनों युवा वर्ग सरहदों की दीवार तोड़कर एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया। अमित ने जब वेरोनिका के सामने शादी की प्रस्ताव रखा तो उसने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। अपने इस फैसले से अपने परिजनों को अवगत कराया। फिर क्या फिल्मी कहानी को रियल कहानी बना दिया। VALENTINE DAY SPECIAL
अपने देश के इतिहास में प्रतापगढ़ जिले की यह घटना अपने आप को एक बार फिर से दोहरा रही है, प्रयागराज वैसे पहले भी संगम के साथ साथ गंगा और वोल्गा के संगम में प्रेम परवान देखने को मिला था। यूरोपीय देश के लोकप्रिय रूसी तानाशाह स्टालिन की लड़की स्वेतलाना, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गंगा तट पर कालाकांकर राजघराने की बहू बनी थी। फिर एक बार रशियन लड़की वेरोनिका ने यहां के अमित सिंह से शादी कर इस इतिहास की पुनरावृत्ति की है। VALENTINE DAY SPECIAL