• Mon. Dec 11th, 2023

    UP BOARD KI KARGUJARI / यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कारगुजारी, उपस्थित छात्र को दिखाया अनुपस्थित

    ByA.K. SINGH

    Apr 29, 2023

    UP BOARD KI KARGUJARI / बाराबंकी  :  यूं तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कम समय में रिजल्ट तैयार कर कीर्तिमान स्थापित किया है पर वही जल्दी से जल्दी रिजल्ट तैयार करने की होड़ में कुछ छात्र इनकी आपाधापी व गलतियों का शिकार हो गए हैं।  UP BOARD KI KARGUJARI

    बाराबंकी जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माध्यमिक शिक्षा परिषद की लापरवाही के चलते इंटर के एक छात्र को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया। वहीं रिजल्ट में फेल हो जाने से छात्र काफी सदमे में है। UP BOARD KI KARGUJARI

    छात्र का कहना है कि हमने परीक्षा दी थी। फिर भी मैथ के सब्जेक्ट में मुझे अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि मैंने मैथ के सब्जेक्ट में दूसरी कॉपी भी ली थी। ऐसे में छात्र ने परीक्षा केंद्र से उपस्थिति के प्रमाण लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद से अपील की है कि उसके मैथ सब्जेक्ट के अंक भी रिजल्ट में चढ़ाए जाएं और उसे पास किया जाए। वहीं बाराबंकी के जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र की मदद करके रिजल्ट सही कराने का आश्वासन दिया है। जिससे छात्र को कुछ राहत की संभावना लग रही है। UP BOARD KI KARGUJARI

     

    See also  ATIQ & ASHRAF DIED / अतीक एवं अशरफ की गोली मारकर हत्या, फर्जी मीडिया मैन बनकर पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या