• Fri. Dec 1st, 2023

    UNIVERSITY PLANTATION / सुहेलदेव विश्वविद्यालय में कुलपति ने पौधरोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ

    ByA.K. SINGH

    Jul 15, 2023

    UNIVERSITY PLANTATION / आजमगढ़ :  महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के नवीन परिसर में आज  शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रोo प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा पीपल का पौधा लगा कर किया गया। कुलपति जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि बृक्ष हमें जीवन प्रदान करते है हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तभी समय पर मौसम और बारिश की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने उपस्थित समस्त लोगों से परिसर को हराभरा बनाने का आश्वासन लिया। UNIVERSITY PLANTATION

    वन विभाग के रेंज प्रभारी नागेंद्र चौधरी ने पूरे परिसर को हराभरा बनाने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विजय बहादुर सिंह, विश्वविद्यालय निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक उमा कांत अपने सभी सदस्यों आशुतोष,धर्मेंद्र पाण्डेय, राहुल, विवेक आदि के साथ उपस्थित रहे और सबने मिलकर लगभग 100 पौधे लगाए। विश्वविद्यालय संयोजक रोवर्स रेंजर्स के डॉ जगदेव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया। UNIVERSITY PLANTATION

    See also  YOGA AZAMGARH / कैदियों के मानसिक सुधार के लिए योग प्रशिक्षक ने कराया योग.