• Mon. Dec 11th, 2023

    UMESHPAL CASE / स्वर्गीय उमेश पाल की विधवा पत्नी जया पाल और वृद्ध मां शांति देवी ने प्रयागराज की जनता से की मार्मिक अपील

    ByA.K. SINGH

    May 2, 2023

    UMESHPAL CASE / प्रयागराज :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयागराज आगमन पर सभा स्थल पर बैनर और पोस्टर और पंपलेट देकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई । UMESHPAL CASE

    भी की साथ ही जया पाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहसिक निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री हैं और उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है उन्होंने मेरे पति स्वर्गीय उमेश पाल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कहा था वह उन्होंने पूर्ण कर दिया । UMESHPAL CASE

    बूढ़ी मां शांति देवी ने भी बेटे के हत्यारों को उसी भाषा में जवाब देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त किया और सास बहू ने भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी एवं सभी पार्षद प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की मार्मिक अपील करते हुए प्रयागराज वासियों से आग्रह किया कि भाजपा के पक्ष में मतदान कर मृत आत्मा स्वर्गीय उमेश पाल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें । UMESHPAL CASE

    See also  POLICE PETROLING / अलविदा जुम्मा व ईद के मद्देनजर डीआईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले के मुख्य स्थानों पर की फुट पेट्रोलिंग