UMESH MURDER CASE / प्रयागराज: बहु चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ अहमद की पत्नी ज़ैनब के तीन भाई भी आरोपी बनाए जाएंगे। UMESH MURDER CASE
पुलिस को तीनों के खिलाफ हत्या की साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं। इनमें से एक वांछित है तो दो भाई घटना के बाद से ही गायब हैं। UMESH MURDER CASE
ज़ैनब फातिमा की चार बहनें और सात भाई हैं, जिनमें सद्दाम, गद्दाफी व जैद घर छोड़कर भागे हुए हैं। सद्दाम के ऊपर ₹50,000 का इनाम भी घोषित है। UMESH MURDER CASE