• Mon. Dec 11th, 2023

    UMESH MURDER CASE / अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ का नाम आया उमेश पाल हत्या कांड में

    ByA.K. SINGH

    Apr 21, 2023

    UMESH MURDER CASE / प्रयागराज : प्रयागराज जिले का 23 फरवरी को बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के वकील खान  सौलत हनीफ का नाम आ रहा है।  UMESH MURDER CASE

    उमेश पाल हत्या कांड में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह  बड़ा खुलासा हुआ हैं।, अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने हत्या के चार दिन पहले अतीक अहमद के असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी।  UMESH MURDER CASE

    अतीक के बेटे असद  जिसकी झांसी इनकाउंटर में मृत्यु हो चुकी है। वही असद ने शूटरों को उमेश पल की तस्वीर भेज दी थी। मुठभेड़ में मारे गए असद के फोन की जांच करने पर ये खुलासा हुआ।  मोबाइल फोन में मिले इन रहस्यों के आधार पर पुलिस ने हनीफ को भी उमेश पाल हत्या का आरोपी बना रही हैं। UMESH MURDER CASE

     

    See also  DUKHD AZAMGARH / आजमगढ़ के पूर्व मंत्री बलराम यादव की पत्नी का निधन