U P BOARD / प्रयागराज, आजमगढ़ :
दसवीं के टॉपर्स
1.प्रियांशी सोनी,सीतापुर
2.कुशाग्र पांडेय,कानपुर देहात
3.मिस्खत नूर ,अयोध्या
बारहवीं के टॉपर्स
1.शुभ छपरा,महोबा
2.सौरभ गंगवार,पीलीभीत
3.अनामिका,इटावा
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.
हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास.
इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास.
हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64%और बालिकाओं 93.34 के उत्तीर्ण का प्रतिशत रहा।U P BOARD
इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण 69.34% का प्रतिशत और बालिकाओं के उत्तीर्ण 83% का प्रतिशत रहा.
पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास.
पिछले साल इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास । U P BOARD
इस साल हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा.हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने घोषित किया परीक्षा परिणाम। U P BOARD