• Sat. Dec 9th, 2023

    U P BOARD / आजमगढ़ की मुस्कान भारती को प्रदेश टॉप सूची में 5वा स्थान, हाईस्कूल में 89.78 फीसदी तो इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास

    ByA.K. SINGH

    Apr 25, 2023

    U P BOARD /   प्रयागराज, आजमगढ़ :

    दसवीं के टॉपर्स

    1.प्रियांशी सोनी,सीतापुर
    2.कुशाग्र पांडेय,कानपुर देहात
    3.मिस्खत नूर ,अयोध्या

    बारहवीं के टॉपर्स
    1.शुभ छपरा,महोबा
    2.सौरभ गंगवार,पीलीभीत
    3.अनामिका,इटावा

    यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.
    हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास.
    इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास.
    हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64%और बालिकाओं 93.34 के उत्तीर्ण का प्रतिशत रहा।U P BOARD

    इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण 69.34% का प्रतिशत और बालिकाओं के उत्तीर्ण 83% का प्रतिशत रहा.

    पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास.
    पिछले साल इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास । U P BOARD

    इस साल हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा.हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने घोषित किया परीक्षा परिणाम। U P BOARD

    See also  SUMMER CAMP / उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए संचालित हो रहे अजमतगढ़ में समर कैंप , बच्चों का हो रहा है स्किल डेवलपमेंट