TUBERCULOSIS DAY / आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा में 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों को इस भयंकर बीमारी के बारे में अवगत कराया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया । TUBERCULOSIS DAY
महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ रेनू गंगवार ने इस संक्रामक बीमारी के बारे मे समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और बीमारी होने पर जल्द लक्षण पहचानने के बारे में बात की और वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का संकल्प भी दिलाया। TUBERCULOSIS DAY
सहायक प्राध्यापक डॉ विनोद द्वारा वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा जारी टीबी के लक्षण के बारे में बताया तथा यह भी बताया की भारत सरकार इस बीमारी का इलाज निशुल्क करवा रही है। अथवा लंबे समय से खांसी, बलगम में खूनऔर कमजोर प्रतिरोधक क्षमता होने पर जल्द जांच कराए और निशुल्क इलाज पाएं क्योंकि यह बैक्टीरिया से फैलने वाली जानलेवा बीमारी है । आपको अवगत करा दे कि विश्व क्षयरोग दिवस को मनाने का उद्देश्य इस वैश्विक महामारी को समाप्त करना तथा टीबी के स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है। TUBERCULOSIS DAY