TRANING STUDENTS / आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए गए । जिसमें
जैविक खेती पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ चन्द्रभूषण ने बताया कि कैसे जैविक खेती ही मानव जीवन को उत्तम बनाने के लिए एकमात्र सहारा है तथा इस पर गहरा चिंतन होना चाहिए । पौधशाला प्रबंधन पर वंश गोपाल जो कि भूमि से जुड़े एक प्रगतिशील किसान है ने बताया कि ज्यादा सटीक तरीके से अपनी खेती कैसे कर सकते हैं। TRANING STUDENTS
श्याम सुन्दर चौहान जोकि आजमगढ़ जिले के एक उद्यमी है ने संरक्षित खेती के बारे में अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने व्यवसायिक जीवन की शुरुआत की और युवाओ को कृषि को अपना व्यवसाय बनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने संरक्षित खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान का भी प्रायोजन किया गया है ।TRANING STUDENTS
श्री दुर्गा जी पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेंद्र द्विवेदी ने जैविक खाद की मृदा में उपयोगिता के बारे में प्रस्तुति दी । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रेनिंग की समापन में डॉ संदीप पाण्डेय ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया । कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहायक प्राध्यापकों, प्रतिभागियों एवं अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं ।TRANING STUDENTS
कार्यक्रम में डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संदीप पांडे, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विनोद कुमार, डॉ विमलेश कुमार, डॉ टी पांडियाराज, डॉ रेनू गंगवार, डॉ आकांक्षा तिवारी, डॉ विनीत प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे ।TRANING STUDENTS