• Sat. Dec 9th, 2023

    TRAFFIC DIVERSIONS / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट डायर्वजन

    ByA.K. SINGH

    May 2, 2023

    TRAFFIC DIVERSIONS / आजमगढ़ : योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग द्वारा यातायात निर्देश जारी किए गए हैं।

     

    दिनांक- तीन मई को समय प्रातः08.00 बजे समाप्ति तक
    (क) भारी वाहन ट्रक,DCM,ट्रेलर के लिए रूट व्यवस्था-
    1. वाराणसी – जौनपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन जिनको अम्बेडकरनगर, फैजाबाद की तरफ जाना है वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से फरिहा, निजामाबाद, तहबरपुर, मंदूरी होकर अपने गंतव्य को जायेगें । TRAFFIC DIVERSIONS

    2.अम्बेडकनगर- फैजाबाद मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको वाराणसी- जौनपुर की तरफ जाना है वे मंदूरी से दाहिने मुड़कर तहबरपुर, निजामाबाद, फरिहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
    3. गोरखपुर- दोहरीघाट –जीयनपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले सभी बड़े वाहन जीयनपुर से मुवारकपुर, सठियांव चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
    4. आजमगढ़ से जीयनपुर, दोहरीघाट गोरखपुर की तरफ जाने वाले सभी बडे वाहन नरौली, बैठौली, सठियांव चौराहा से मुवारकपुर, जीयनपुर होकर अपने गंतव्य को जायेगें । TRAFFIC DIVERSIONS
    5. बलिया-मऊ मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन जिनको अम्बेडकनगर, फैजाबाद, लखनऊ जाना है, वे वाहन सठियांव पूर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास के बगल वाले मार्ग से होते हुए सेहदा से मंदूरी होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
    6.लखनऊ-फैजाबाद- अम्बेडकरनगर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन जिनको मऊ, बलिया जाना है, वे वाहन सेहदा पुर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास के बगल वाले मार्ग से सठियांव पुर्वाचल एक्सप्रेस-वे अन्डर पास होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
    *(ख) रोडवेज बस व प्राईवेट बसो के लिए रूट व्यवस्था-*
    1. आजमगढ़ से गोरखपुर को जाने वाली रोडवेज बस व प्राईवेट बस नरौली से हाइड्रिल चौराहा, बैठौली हाफिजपुर से जीयनपुर होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
    2. गोरखपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाली रोडवेज बस/प्राईवेट बस हाफिजपुर से बैठौली, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा से पहलवान तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
    3. आजमगढ़ से फैजाबाद-लखनऊ को जाने वाली रोडवेज बस/प्राईवेट बस नरौली से हाइड्रिल चौराहा, बैठौली, हाफिजपुर से विजरवा पूर्वांचल एक्सप्रेस –वे अण्डरपास लिंक रोड से सेहदा होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
    4. फैजाबाद-लखनऊ मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाली रोडवेज बस/प्राईवेट बस सेहदा से विजरवा पूर्वांचल एक्सप्रेस –वें लिंक मार्ग से हाफिजपुर, बैठौली, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा से पहलवान तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
    *(ग) कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनो का थानावार रूट व्यवस्था-*
    1.थाना बिलरियागंज, रौनापार, महाराजगंज क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन जुनैदगंज चौराहा से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें ।
    2. थाना अतरौलिया, कप्तानगंज, निजामाबाद, तहबरपुर व कन्धरापुर क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन भंवरनाथ से जुनैदगंज से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें ।
    3. थाना मुबारकपुर, जहानागंज, सिधारी, कोतवाली क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन बैठौली से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें ।
    4. थाना मेहनगर, मेहनाजपुर, तरवां, जहानागंज क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन छतवारा हाइड्रिल बैठौली से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें ।
    5. थाना देवगांव, गम्भीरपुर, बरदह, दीदारगंज, पवई, फुलपुर, सरायमीर, रानी की सराय क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन सेमरहा (थाना क्षेत्र रानी की सराय) अन्डर पास से वाराणसी -लखनऊ बाई पास से भंवरनाथ , जुनैदगंज से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें ।
    *अन्य यातायात रुट व्यवस्था*
    1. बागेश्वर चौराहा से भंवरनाथ तक मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहन/बसों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
    2. करतालपुर तिराहा से पहाड़पुर तक व पहाड़पुर से हाफिजपुर तक मार्ग पर समस्त प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । TRAFFIC DIVERSIONS

    See also  NSS AZAMGARH / राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का सात दिवसीय शिविर का कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजन