• Sat. Dec 9th, 2023

    TOP CRIMINAL / एसपी आजमगढ़ ने मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित पांच अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

    ByA.K. SINGH

    Apr 10, 2023

    TOP CRIMINAL / आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित 05 अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट।

    आज दिनांक- 10- अप्रैल सोमवार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित कुल 05 अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी। जिनके नाम निम्नवत है। TOP CRIMINAL

    1. नदीम खां पुत्र अबुल वफा निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (हत्या के प्रयास, एच एस.- 04ए)
    2. विकास गिरी उर्फ अविनाश पुत्र विरेन्द्र गिरी निवासी दरियापुर, बसही, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (गैंग दुष्कर्म,एच एस – 04ए) TOP CRIMINAL
    3- शहदाब उर्फ शादाब पुत्र इसरार निवासी बनकट, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ (गोवध, -एच एस, 32ए)*
    4- अल्तमस पुत्र नसरूद्दीन निवासी बनरकट, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ (गोवध, एच एस- 72ए)
    5- मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाडा मुरारपुर, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ (आबकारी, एच एस – 12ए) TOP CRIMINAL

    See also  DISPUTE MATHURA / श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण: अगली सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की तारीख हुई मुकर्रर