• Mon. Dec 11th, 2023

    TIPS STUDENTS / किसान गोष्ठी के आयोजन द्वारा कृषि के अंतिम वर्ष के छात्रों को अनुभव के दिए गए टिप्स

    ByA.K. SINGH

    Sep 26, 2023

    TIPS STUDENTS  / आजमगढ  : कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ के कृषि स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अन्तर्गत मुहम्मदुल्ला गाँव में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।    TIPS STUDENTS

    कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रेनू गंगवार, डॉ प्रकाश यादव एवं डॉ विमलेश कुमार एवं सहायक प्राध्यापक डॉ विजय लक्ष्मी राय कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुहम्मददूल्ला के ग्राम प्रधान श्री गुलाब चंद चौधरी, शाह कुंदनपुर के प्रधान श्री प्रिंस यादव विधालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप यादव भी शामिल हुए । छात्रों ने पुष्पगुच्छ दे कर सभी का स्वागत किया गया। TIPS STUDENTS

    डॉ. विजय लक्ष्मी ने बताया कि खेत में लग रहे कीटो से बचाव के लिए रसायनिक दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए ये हमारे स्वास्थ पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं । डॉ.प्रकाश यादव ने बताया हमारे देश एक कृषक प्रधान देश है।उन्होंने जल प्रबंधन पर जोर दिया कि आज के समय में जल को बचाना अति महत्वपूर्ण है और किसानो को नई तकनीक का उपयोग करके खेती की जानकारी भी दी or कहा यदि आपके खेत में खरपतवार है तो बीज बोने के 30-35 दिन बाद खरपतवार का नियंत्रण कर लें । डॉ.विमलेश ने किसानों को किचन गार्डन के बारे में बताया कि कैसे कम लागत से आप अपने रोज के खाने के लिए सब्जिया उगा सकते हैं,आप को पूर्ण रूप से कैल्शियम विटामिन और आयरन तथा अन्य महत्वपूर्ण खनिज मिल सके ।  TIPS STUDENTS

    See also  MMMSY YOJANA / मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि और मत्स्य पालकों के आर्थिक समृद्धि के लिए डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

    डॉ. रेनू गंगवार ने किसानों को स्वागत अभिनंदन किया तथा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के बारे भी बताया l छात्र अभिषेक पाल ने बीज उपचार के बारे में बताया कि बीज बोने से पहले किसान भाई बीज को उपचार करे, अभिषेक गुप्ता ने बताया कि किसानों को गहरी जुताई करनी चाहिए, जिससे खरपतवार खत्म किया जा सकता है I राहुल कुमार ने बताया कि फसल अवशेष को खेत में दबा दे, जिससे वह खेत में खाद का काम करेगा और खरपतवार जलने से होने वाली समस्या से भी बच जाएगी, अभिषेक त्रिपाठी ने जल संरक्षण के बारे में बताया और जल संचयन तथा गहरी जुताई करे और पत्ती दार खेती करने के तरीके बताए । TIPS STUDENTS