TERRORIST CONNECTION / प्रयागराज: अतीक-अशरफ के ISI कनेक्शन पर बड़ा खुलासा
अतीक और अशरफ थे आईएसआई के मददगार
अतीक और अशरफ के आतंकी कनेक्शन वाला लेटर
अशरफ ने की थी करेली से गिरफ्तार आतंकी की मदद
आतंकी जीशान कमर की पासपोर्ट बनवाने में मदद
अशरफ ने पासपोर्ट अधिकारी को पत्र लिखा था।TERRORIST CONNECTION
जीशान कमर को जानने,पासपोर्ट बनाने की बात लिखी थी
*अपने लेटर हेड पर आतंकी को जानने वाला बताया था*
*जीशान कमर को भली भांति जानने की बात कही थी*
*आतंकी जीशान को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी*
*हथियार चलाने की आतंकी जीशान को ट्रेनिंग दी गई थी
*आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी।TERRORIST CONNECTION
*प्रयागराज में रहकर आतंकी जीशान को दी गई थी ट्रेनिंग*
*आतंकी जीशान लखनऊ के रास्ते प्रयागराज गया था*
*कुछ साथियों के साथ हथियारों को प्रयागराज ले आया था*
*नैनी स्थित पोल्ट्री फार्म में हथियारों को छिपा दिया था*
*ऑनलाइन खजूर बेचने के बहाने आतंकी संगठन चला रहा था*
*आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था जीशान*
*2021 में हुई थी आतंकी जीशान कमर की गिरफ्तारी*
*अतीक और अशरफ ने कबूला था अपना ISI कनेक्शन*
*पाकिस्तान से हथियार खरीदने की बात भी स्वीकारी थी। TERRORIST CONNECTION