TEACHERS DAY / आजमगढ : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा गुरु शिष्य की परंपरा को कायम रखते हुए तथा बच्चों के भविष्य को तरासने वाले उन तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान करके उनका उत्साहवर्धन करने का कार्य किया गया। TEACHERS DAY
संगठन के मंडल अध्यक्ष राणा बलवीर सिंह ने बताया कि संगठन सेवा के साथ-साथ समाज के उन तमाम नायाब हीरों को तलाशकर उनका मनोबल बढा़ने का प्रयास करता है जिन्होंने समाज के लिए अपना योगदान दिया है, ऐसे में हमारे देश समाज के भविष्य बच्चों को गढ़ने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है, आज उसी क्रम में हम कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान करके आशीर्वचन लेते हुए उनका उत्साह वर्धन करने का भी प्रयास किए। TEACHERS DAY
शिक्षक राकेश मणि त्रिपाठी जी ने बताया कि आम जनमानस में जो एक भाव बन गया था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई अच्छी नहीं होती, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी हम मेहनती शिक्षकों द्वारा अथक परिश्रम से इन भ्रांतियां को तोड़ने का प्रयास किया गया,और आज शिक्षा के स्तर में भी काफी सुधार है, इसकी तुलना कॉन्वेंट में पढ़ने वाले बच्चे और हमारे बच्चे से आप कर सकते हैं।- आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयास संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास सम्मान बहुत ही सराहनीय तथा हम शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाला है, प्रयास संस्था के साथियों का हम शिक्षक गण हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। आज के इस कार्यक्रम में सी यल यादव, राकेश मणि त्रिपाठी, राम सिंह जी सिकहुला, रवी शंकर सिंह, अभिषेक सिंह नीरज, राम जी मौर्य, अमित यादव, प्रतिमा राय, तथा सेवा निवृत्त बायो वृद्ध शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय जी का किया गया सम्मान। -इस अवसर पर प्रयास संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। TEACHERS DAY