• Fri. Dec 1st, 2023

    SWAVAN UTSAV / सावन माह के पावन अवसर पर विद्यालय में आयोजित हुआ सावन उत्सव छात्र छात्राओं ने किया सहभाग

    ByA.K. SINGH

    Jul 31, 2023

    SWAVAN UTSAV / आजमगढ़  :  महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में सावन के पावन अवसर पर सावन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया सावन उत्सव की शुरुआत सर्वप्रथम शंकर पार्वती एवं गणेश जी की झांकी पर विद्यालय के प्रबंधक डी पी मौर्य, प्रधानाचार्य  राम नयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य  सुरेंद्र नाथ यादव एवं आनंद मौर्य जी ने आरती कर भव्य शुरुआत की। SWAVAN UTSAV

    तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मेरे बाबा गीत को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया शिव तांडव पर आधारित कक्षा 6 के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया विद्यालय के प्रबंधक  डी पी मौर्या  ने बताया इस तरह के आयोजन से हम अपनी संस्कृति को संयोजित रखने का एक छोटा सा प्रयास कर सकते हैं , सावन माह चल रहा है सावन मां पर बच्चों ने विद्यालय द्वारा आयोजित सावन उत्सव के अंतर्गत जितने भी कार्यक्रम हुए सभी बहुत ही अच्छे थे सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतना प्यारा सा आयोजन सकुशल संपन्न कराया। SWAVAN UTSAV
    विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ने कहा सावन उत्सव में भाग ले रहे सभी बाल-कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की खूब प्रशंसा करता हूं और कहा कि बहुत थोड़े समय में ही इन प्रतिभाशाली कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। इस सावन उत्सव में कहीं बच्चों ने शिव गीत प्रस्तुत किया कई बच्चों ने कजरी जो सावन में गाई जाती है उसकी मनमोहक प्रस्तुति की
    प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक-जीवन से जोड़ने का कार्य किया है। SWAVAN UTSAV

    See also  DHARMIK / भदोही के सुंदरवन में सबसे बड़े शिवलिंग का नक्शा के उद्घाटन रामजन्म भूमि ट्रस्ट के मह्चिव चंपत राय जी करेगे

    कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर  आनंद मौर्यएक्टिविटी इंचार्ज  धीरेंद्र मोहन एक्टिविटी हेड शरद गुप्ता,नमिता यादव,किशन यादव,समीक्षा राय, साधना गुप्ता, प्रगति सिंह, वैशाली सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रेमा यादव, पद्मजा पाल,राहुल तिवारी,आदित्य मिश्रा,रोहित विश्वकर्मा, अजय यादव, रामचरण मौर्य, सोनल तुलसियान, जूही राय, शुभांगी त्रिपाठी, संध्या यादव,निहारिका गुप्ता, पूजा राय,आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम ने मौर्या  ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। SWAVAN UTSAV