• Mon. Dec 11th, 2023

    SURCH OPERATION / माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने चला रही हैं सर्च आपरेशन

    ByA.K. SINGH

    Apr 20, 2023
    BHUKMP KE JHTKE

    SURCH OPERATION /  कौशाम्बी : प्रयागराज शहर में हुए बहु चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशाम्बी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।  SURCH OPERATION

    इनमिया शाइस्ता परवीन के गंगा की तराई में छुपे होने की आशंका पर कौशांबी पुलिस ने कोखराज और सांदीपन घाट थाना क्षेत्र के इलाके में शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया भारी पुलिस फोर्स के साथ अफसर इलाके में छापामार कार्रवाई करते हैं लेकिन लेडी डॉन का सुराग नहीं लग सका एएसपी समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया।SURCH OPERATION

    फरार शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशाम्बी जिले की कई थाना की फोर्स एवं सीओ ने ड्रोन कैमरे से सर्च किया पुलिस टीम ने वीरान घरों की तलाशी ली। संदिग्ध लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की पुलिस टीम ने दो से तीन किमी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। शाइस्ता परवीन की खोज में पुलिस टीम द्वारा कोखराज एवं संदीपन घाट थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे और शाइस्ता परवीन पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सकी है। SURCH OPERATION

    See also  CLEAN INDIA / गांधी जयन्ती के अवसर पर न्यायालय परिसर में वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान के साथ निकाली गई स्वच्छता रैली