• Mon. Dec 11th, 2023

    SUMMER CAMP/ स्किल डेवलपमेंट के लिए आजमगढ़ जिले के प्राथमिक उच्च विद्यालयों में आयोजित हो रहे हैं समर कैंप

    ByA.K. SINGH

    May 29, 2023

    SUMMER CAMP / आजमगढ़ : सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप के आयोजन किए जा रहे है । जिसमें बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए स्काउट योगा डांसिंग सिंगिंग मेहंदी रंगोली गणित एवं विज्ञान प्रतियोगिता के साथ-साथ बालिका सुरक्षा आदि के बारे प्रशिक्षित कर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। SUMMER CAMP
    आजमगढ़ जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के कई विद्यालयों में बच्चों के अंदर स्किल डेवलपमेंट के लिए 10 दिवसीय समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें खेल खेल के माध्यम से समाज के मुख्य गतिविधियों से जोड़ने के व जागरूक करने के साथ-साथ नए-नए अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं । SUMMER CAMP

    अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अजमतगढ़  में आर्ट, क्राफ्ट ,योग, कराटे, मेहंदी, रंगोली, एवं गणित व विज्ञान आदि महत्वपूर्ण विषयों पर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
    वही अजमतगढ़ विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर के मैं समर कैंप में आए छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमें इस कैंप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल रही हैं, जो हम लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी हैं। इस तरह के कैंप और आयोजित किए जाने चाहिए। SUMMER CAMP

    आजमगढ़

    See also  TRANING STUDENTS / कृषि विशेषज्ञों ने स्मार्ट कृषि के लिए दिये टिप्स,प्राकृतिक संसाधनों कैसे हो सदुपयोग