SUMMER CAMP / आजमगढ़ : उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ में संचालित 10 दिवसीय समर कैंप के नौवें दिन आज बारी थी शिक्षा- क्षेत्र बिलरियागंज की बहुत ही क्रियाशील और ऊर्जावान शिक्षिका प्रिया सिंह राठौर की। दो -तीन बाल कविताओं से प्रारंभ करके विज्ञान के विभिन्न तथ्यों यथा ध्वनि, कंपन, बल, दाब से संबंधित विभिन्न संप्रत्ययों को गतिविधि और क्रियाकलाप के माध्यम से बहुत ही व्यवस्थित ढंग से बच्चों को समझाने का प्रयास किया। SUMMER CAMP
बच्चे खूब जमकर स्ट्रा से बांसुरी बनाकर बजाते दिखे। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किस प्रकार हम चैतन्य और होशियार रह कर के अपने लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के शिक्षामित्र श्री जीतेंद्र जी ने अपने हाथ के सफाई व जादू का खेल दिखा करके बच्चों का खूब मनोरंजन किया। SUMMER CAMP
बच्चे उनका खेल देखकर आश्चर्यचकित और मुग्ध थे। निश्चित रूप से आज का दिन भी विगत दिनों की भांति बच्चों के लिए बड़ा ही प्रेरणादाई और उत्साहवर्धक रहा। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार मिश्र जी की सम्मानित उपस्थिति रही। आदरणीया प्रिया सिंह राठौर जी एवं जितेंद्र जी का हार्दिक आभार कि आज के दिन बच्चों का बहुत सारा स्वस्थ मनोरंजन और मार्गदर्शन किया। SUMMER CAMP