SUHIALDEV PARTY / आजमगढ़ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज अपने नीतियों से भटक चुकी हैं और पुत्र मोह में पड़े ओमप्रकाश राजभर अपने ही समाज के भक्षक बन चुके है। कार्यकर्ताओं के पसीने को सींच कर खड़ी हुई सुभासपा स्वार्थ के समुंद्रर में गोता लगा रही है। SUHIALDEV PARTY
ऐसे उद्देश्यविहीन पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा देता हूं और अपने जीवन के लक्ष्य पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए जाने की अपनी लड़ाई के लिए स्वयं सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करूंगा। SUHIALDEV PARTY
उक्त बातें सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे शशिप्रकाश सिंह मुन्ना समेदा ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। उन्होंने आगे कहाकि सुभासपा आज केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है और निम्न स्तर तक नीचे उतरकर मात्र अपने परिवार के लिए राजनीतिक वजूद तलाशती नजर आ रही है। SUHIALDEV PARTY
हमारे जीवन का लक्ष्य और संकल्प पूर्वांचल का विकास, आर्थिक, सामाजिक उत्थान रहा है। इसके लिए हम आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष्य पर बड़ा ऐलान करेंगे और अपनी पुरानी मांग पूर्वाचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए जाने की लड़ाई को नया आयाम देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के दर्जनों नेता उनके सम्पर्क में बने हुए है और वे अपने समर्थकों के साथ इस मुहिम को जमीन पर उतारने का निर्णय लेंगे। SUHIALDEV PARTY
अपने त्याग पत्र में शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने ओमप्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए लिखा है कि उन्हें कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा और अर्नल बयानबाजी न करके राष्ट्रहित समाज हित में काम करना होगा, अन्यथा पूर्वांचल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो कोई भी पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करेगा हम उनके साथ खड़े रहेंगे। SUHIALDEV PARTY