• Sat. Dec 9th, 2023

    STUDENTS TRAINING / कृषि महाविद्यालय कोटवा में मशरूम के सह उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण

    ByA.K. SINGH

    Mar 29, 2023

    STUDENTS TRAINING / आज़मगढ़ :  कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में कृषि स्नातक के चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए ई एल पी कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमें छात्र विभिन्न विषयों से संबंधित नवीन एवं प्रायोगिक कौशल के बारे मे सीखते है । जिसका उपयोग वे कृषि के क्षेत्र मे अपना व्यवसाय शुरू करने में कर पाएंगे ।  STUDENTS TRAINING

    महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मशरूम उत्पादन के विषय मे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री रविंद्र कुमार मौर्य जो कि एक उद्यमी है ने छात्रों को मशरूम उत्पादन एवं मशरूम से चॉकलेट बनाने का प्रशिक्षण दिया । रविंद्र मौर्य ने इस स्टार्टप की शुरुआत 2020 में हैरेया जोकि आजमगढ़ जिले में ही है, से की थी । वे ढींगरी मशरूम का उत्पादन करते है एवं चॉकलेट एवं आइसक्रीम को बना कर बाजार तक पहुंचाते है । STUDENTS TRAINING

    कृषि में स्नातक कर रहे छात्रों के लिए इस तरह के स्टार्टप न सिर्फ प्रोत्साहित करते है बल्कि उनके लिए भविष्य निर्धारित करने का काम भी करते हैं । इस अवसर प़र में डॉ विनोद कुमार, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनीत प्रताप सिंह, डॉ रेनू गंगवार, डॉ आकांक्षा तिवारी, डॉ विजय लक्ष्मी राय एवं छात्र उपस्थित रहे ।STUDENTS TRAINING

    See also  MOTHER'S DAY /क्या कोई ऐसा भी दिन है, जो मां के बिन - वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में हुआ मातृ दिवस का आयोजन