• Sat. Dec 9th, 2023

    SP AZAMGARH / प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के दो सहयोगियों के विरुद्ध एसपी द्वारा खुली हिस्ट्रीशीट

    ByA.K. SINGH

    Apr 8, 2023

    SP AZAMGARH / आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के 02 सहयोगियों के विरुद्ध  हिस्ट्रीशीट खुलवाई हैं । SP AZAMGARH

    आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के दो सहयोगियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी। जिनके नाम निम्नवत है। SP AZAMGARH
    1. आफताब आलम पुत्र इकबाल निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ (02 ए)
    2. सरफराज आलम पुत्र इकबाल निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ (03 ए) जो हत्या के प्रयास जैसी घटनाओ में संलिप्त है। SP AZAMGARH

    See also  PRAYAG RAJ BREAKING / अतीक व अशरफ के तीनों हत्यारों के लिए सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की दी पुलिस रिमांड