SOCIAL WORKER / आज़मगढ़ : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज भवरनाथ बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर विशाल मेले में आए हुए श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा राहत शिविर एवं प्रसाद वितरण का स्टॉल लगाया गया।SOCIAL WORKER
दर्शन के दौरान आए हुए भक्तों को अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से दवा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी तो वहीं दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं को भरपूर प्रसाद का वितरण भी किया गया, संगठन के इस कार्य की लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की तथा मंदिर के प्रबंध कमेटी एवं कलाकार राजेश रंजन जी की तरफ से प्रयास के साथियों का अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र के साथ चांदी के नोटों से सम्मान करके उत्साहवर्धन भी किया गया। SOCIAL WORKER
आज के इस कार्यक्रम में रुद्रा स्टूडियो सिधारी का विशेष सहयोग रहा -प्रयास संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंध कमेटी की तरफ से, विशाल मेले में श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर मिला आगे हम इसे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ओम नारायण श्रीवास्तव, वैभव, शिव प्रसाद पाठक, अंगद साहनी, सुनील यादव, राजीव कुमार शर्मा शंभू दयाल सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे। SOCIAL WORKER