SOCIAL WORK / आजमगढ़ : प्रयास सामाजिक संगठन खरिहानी इकाई द्वारा बी सी टी वी आजमगढ़ के माध्यम से आज रविवार को खरिहानी बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब पचासों नौजवानों ने भाग लेते हुए स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया। SOCIAL WORK
प्रयास सामाजिक संगठन खरिहानी इकाई के प्रभारी कमलेश यादव ने बताया कि यह रक्तदान शिविर का आयोजन दूसरों की जीवन रक्षा के लिए प्रतिवर्ष लगाया जाता है,जिसमें हमारे खरिहानी इकाई के साथी बहुत ही उत्सुकता से भाग लेते हैं, प्रयास संगठन का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना हैऔर उसी क्रम में हमारे साथी भी निस्वार्थ सेवा का कार्य करते हैं। SOCIAL WORK
अध्यक्ष रणजीत सिंह जी ने बताया कि प्रयास के साथियों के अंदर सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है उसी का परिणाम रहा कि खरिहानी बाजार में कमलेश यादव की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 महिला तथा पुरुष नौजवानों ने रक्तदान किया जिसमें अभिषेक मौर्य,रितेश पांडेय, अंगद सिंह, विशाल श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, पवन कुमार, शुभम सिंह, हरिकेश यादव, जय हिंद यादव, इंदल यादव, रवि कांत, सुधीर, पवन, अरविंद, बहादुर बहन अनीता के साथ प्रयास संगठन के सचिव सुनील यादव सहित तमाम साथियों ने रक्तदान किया इस अवसर पर श्रीराम चौहान, राजेन्द्र मौर्य सहित संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। SOCIAL WORK