• Sat. Dec 9th, 2023

    SOCIAL WORK / प्रयास सामाजिक संगठन पर्यावरण की दिशा में भी निरंतर रही है प्रगति

    ByA.K. SINGH

    Oct 7, 2023

    SOCIAL WORK  / आजमगढ  : प्रयास सामाजिक संगठन पर्यावरण की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रहा है संगठन द्वारा अब तक नगर में कुल 330 पौधों का रोपण किया जा चुका है जो पौधे वृक्ष बनकर लोगों को छाया प्रदान कर रहे हैं, आज पुनः नरौली बाईपास बंधे पर दो पौधों का सुरक्षित ट्रीगार्ड सहित रोपण किया गया। आज का पौधा डा यू वी चौहान बाल रोग विशेषज्ञ के सौजन्य से पिता स्व हरदेव चौहान की स्मृति में लगवाया गया डॉक्टर साहब द्वारा प्रतिवर्ष पिताजी की स्मृति में पौधों का रोपण कराया जाता है। आज के अवसर पर शिवप्रसाद पाठक, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, महिमा तिवारी, सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे। SOCIAL WORK

    See also  BEFORE CM CHUNAVI JANSABHA /सुहाने मौसम व बूंदाबांदी के साथ सीएम की चुनाव जनसभा में पंडाल में उपस्थित श्रोतागण