SOCIAL WORK / आजमगढ : क्षेत्र वासियों के लिए साबित हो रहा वरदान- ‘तीर्थराज प्रयास सेवा सदन’, -अहरौला ब्लाक के बिलारी राजापट्टी गांव में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा स्व तीर्थराज सिंह की स्मृति में खोला गया यह आश्रम क्षेत्र वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है l SOCIAL WORK
पंद्रह दिनों के अंतराल पर निरंतर निशुल्क चिकित्सा कैंपो का आयोजन जांच एवं दवाएं सब फ्री दी जा रही हैं, इसके साथ आश्रम से जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण आदि का भी वितरण किया जा रहा हैं, जिससे स्थानीय जनता में हर्ष व्याप्त है तथा लोग प्रयास को दुआएं दे रहे हैं। SOCIAL WORK
आज भी 3 सितंबर को उसी क्रम में यह राहत शिविर कैंप लगाया गयराहत जिसका सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर डॉक्टर जीएन सिंह, हरि गोविंद विश्वकर्मा, शंभू दयाल सोनकर, घनश्याम मौर्य, राजीव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, हनुमान प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित थे।SOCIAL WORK