SOCIAL WORK / आजमगढ़ : जहां आपका दर्द है,वहीं हमारा फर्ज है। जो आपकी भूख है,उसी से हमें तकलीफ है। प्रयास अपने इन स्लोगनो को कहता ही नहीं वरन उसे धरातल पर उतारने का भी पूरा प्रयास करता है। SOCIAL WORK
आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संगठन के साथियों द्वारा आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय सदर के लावारिस वार्ड के मरीजों की सेवा करके लिया संकल्प, कम से कम सप्ताह में एक बार संगठन के साथी मंडलीय चिकित्सालय के लावारिस वार्ड में मरीजों की सर सफाई से लेकर फल, फ्रूट, विस्किट पानी आदि चीजों का वितरण अपने शक्ति अनुसार निरन्तर करेंगे। SOCIAL WORK
संगठन के निरंतर सहयोगी रहे भोला मेडिकल हाल रोहित गोयल जी ने बताया कि इस वार्ड के मरीजों को जो भी दवा आदि की जरूरत होगी उसमें हम सहयोग करेंगे – इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा, हरिश्चंद्र, ओम नारायण श्रीवास्तव, रामकेश यादव, सुनील यादव, नरेंद्र भाई, डॉ वीरेंद्र पाठक आदि लोग मौजूद रहे। SOCIAL WORK