• Fri. Dec 1st, 2023

    SOCIAL WORK / हर एक घर में चूल्हा जलेगा अब ना होगा उपवास, क्योंकि अनाज बैंक खोल दिया है संगठन प्रयास

    ByA.K. SINGH

    May 28, 2023

    SOCIAL WORK  / आजमगढ़ : सामाजिक संगठन निरंतर जरूरतमंदों के हित के लिए कार्य करता है उसी क्रम में मिर्जापुर जिले के अष्टभुजा धाम में टोल नाका के बगल में अनाज बैंक की शाखा की पहली शाखा खोली गई। प्रतिदिन निकाले मुट्ठी भर अनाज, जिसे पा सके वंचित समाज। को चरितार्थ करते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से – कि आपके एक एक मुट्ठी अनाज के सहयोग से किसी भूखे का पेट भर सकता है ।  SOCIAL WORK

    किसी कमजोर जरूरतमंद की सहायता हो सकती है, किसी कराहते हुए को मरहम लग सकता है -इसी उद्देश्य को लेकर के मिर्जापुर जिले में भी अनाज बैंक की शाखा की शुरुआत करते हुए प्रथम दिन ही 5 जरुरतमंदों- राम बोले, राम रक्षा, बुधनी आदि आदिवासियों को अनाज,वस्त्र आदि प्रदान कर सहयोग किया गया। -अनाज बैंक अष्टभुजा के प्रभारी रामसेवक बिंद जी ने बताया कि अनाज बैंक इस क्षेत्र में एक नई पहल है, इसके माध्यम से हम मिर्जापुर जिले के तमाम शोषित, पीड़ित, वंचित, भूखे, गरीब का भला करने का प्रयास करेंगे। SOCIAL WORK

    संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि हर घरों में पहले एक मुट्ठी अनाज निकालने की पुरानी प्रथा थी जो अब समाप्त हो चुकी है, उसे फिर से जीवंत करने का प्रयास किया जा रहा है, उसी उद्देश्य आजमगढ़, भदोही के अलावा आज मिर्जापुर के अष्टभुजा धाम में भी अनाज बैंक की शाखा की शुरुआत की गई जिससे तमाम शोषितों पीड़ितों को लाभ मिल सकेगा, तथा जल्द ही अनाज बैंक की शाखा पूरे भारतवर्ष में स्थापित होगी। -इस अवसर पर अध्यक्ष रघुवर दयाल बिंद, किशन कुमार, मुकुंद लाल अग्रहरी, आशीष पांडेय, काजू मोदनवाल, सतीश, विनोद प्रजापति, मोनू सिंह, उमेश यादव, श्याम जी,विद्या देवी सहित संस्था के तमाम केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। SOCIAL WORK

    See also  BIRTHDAY CEREMONY / अपने लिए जिए तो क्या जिए , जीना है तो सोच आसमां तक रखिए के गीत के माध्यम से शिक्षिका ने अपने ग्रामवासियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन