SOCIAL WORK / आज़मगढ़ : मौसम के उतार चढ़ाव के बीच थोड़ी से गरमाहट बढ़ने के साथ ही आजमगढ़ शहर के कई इलाकों मच्छरों का प्रकोप तेजी से बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत घनी आबादी में है। SOCIAL WORK
शहर के कटरा, पुरानी सब्जीमंडी, गुरुटोला, अनंतपुरा, बदरका आदि क्षेत्र में नालियों की साफ सफाई में कमी के चलते मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है और आशंका जताई जा रही है मौसम और गर्म होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप और बढ़ना तय है। प्रशासन की तरफ से मच्छरों से होने वाली खास बीमारी हाथी पांव को रोकने के लिए फाइलेरिया रोधी की दवा का वितरण किया जा रहा है लेकिन मच्छरों की संख्या पर लगाम लगाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की गई है। SOCIAL WORK
आम जनता परेशान है आम जनता की इस परेशानी को देखते हुए सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल की की तरफ से शहर के कई इलाकों में रविवार की शाम को मच्छरों पर रोकथाम को लेकर मशीन से फागिंग की गई शहर की कई गलियों से लेकर सड़कों पर मोटरसाइकिल पर सवार सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मशीन हाथों में लेकर धुआं छोड़ते हुए जा रहे थे। सामाजिक संगठन के इस कार्य को लेकर थोड़ी देर के लिए तो लोगों ने राहत महसूस की लेकिन बड़ा सवाल है कि प्रशासन आखिर इस पर कब ध्यान देगा। SOCIAL WORK