• Sat. Dec 9th, 2023

    SOCIAL WORK / प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा आज चालीसवीं बेटी की शादी में किया गया सहयोग

    ByA.K. SINGH

    May 18, 2023

    SOCIAL WORK / आजमगढ़ : नेकियों के क्रम में एक कड़ी और जोड़ते हुए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा आज 40 वीं बेटी की शादी में किया गया सहयोग, पल्हनी ब्लॉक के बरामदपुर ऊंचागांव निवासिनी विधवा प्रेम कला की बिटिया की शादी 21 मई को है, प्रयास के यहां एक आस लेकर आयीं थी, संगठन ने भरोसा दिलाया था जो भी बन पड़ेगा सहयोग किया जाएगा। SOCIAL WORK

    आज उसी क्रम में महिला के घर बरामदपुर पहुंच कर प्रयास संस्था के पदाधिकारियों ने जन सहयोग के माध्यम से एक बोरा आलू, एक बोरी प्याज, एक बोरी आटा, 4 साड़ियां, एक कंबल, सिलाई मशीन, पत्तल गिलास के साथ कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए आगे भी संगठन के साथियों ने मदद का भरोसा दिलाया।SOCIAL WORK

    बिटिया की माँ ने भावुक होकर प्रयास के साथियों के प्रति आभार जताया – इस अवसर पर शंभू दयाल सोनकर, आदित्य आज़मी, डॉ वीरेंद्र पाठक, शिव प्रसाद पाठक, राजीव कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। SOCIAL WORK

    See also  GOOD NEWS / डॉ0 डी डी. सिंह और नीमा आजमगढ़ को मिला ‘राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड’