• Sun. Dec 10th, 2023

    SOCIAL WORK / प्रयास सामाजिक संगठन के सहयोग से विदेशी व्यपारियो ने असहायों को किये वस्त्र दान

    ByA.K. SINGH

    Feb 3, 2023

    SOCIAL WORK / आज़मगढ़ : मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रयास सामाजिक संगठन को माध्यम बनाकर एलवल पेट्रोल पंप के बगल में तिब्बत रिफ्यूजी सेल के एक परिवार तेनजिंग अयान तथा केलसन डोलकर ने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज के उन जरूरतमंदों के लिए समर्पित किया जो बेहद असहाय है।SOCIAL WORK

    शुक्रवार को प्रयास संस्था के नीबी कार्यालय से जरूरतमंदों को चिन्हित करके वस्त्र का वितरण किया गया.
    इस मौके पर अयान ने कहा कि हम प्रतिवर्ष अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के लिए निकालते हैं कि समाज के निचले तबके का सहयोग हो सके।SOCIAL WORK
    इसी कड़ी में निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में लगे प्रयास संस्था के साथियों का साथ मिला तो जरूरतमंदों की असली पहचान हुई तथा उन्हें वस्त्र प्रदान करके बहुत खुशी मिली.
    प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास संस्था का कार्य निस्वार्थ रूप से समाज की सेवा करना है। SOCIAL WORK

    ऐसी सोच वाले तमाम लोग हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं जिसके क्रम में अयान तथा केलसन डोलकर का संस्था से मिलना ईश्वर का संयोग ही है, प्रयास निरंतर सेवा कार्य करता रहता है आगे भी हम वंचितों, असहायों की सेवा के कार्य के लिए कटिबद्ध है
    इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा,, शंभू दयाल सोनकर, हरिगोविंद विश्वकर्मा, अनिल, हरिश्चंद्र के साथ नीबी गांव प्रधान मनीष राय टनटन मौजूद रहे। SOCIAL WORK

    See also  DEBOTED / दुर्घटना में दोनों पैर व एक हाथ गवां चुके सूरज तिवारी ने आईएएस परीक्षा में पाई सफलता