SOCIAL WORK / सेवा के क्षेत्र में प्रयास सामाजिक संगठन ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब दुखिया जनता के हित के लिए अहिरौला ब्लॉक के बिलारी राजापट्टी गांव में तीर्थराज प्रयास सेवा आश्रम का शुभारंभ कर दिया है। SOCIAL WORK
जिसके तहत 15 दिन के अंतराल पर जिले के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निरंतर निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जांच तथा दवाइयां सब निशुल्क प्रदान की जा रही है। आज रविवार 23 जुलाई को भी आश्रम पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 मरीजों की निशुल्क जांच तथा दवाइयां प्रदान की गयी। SOCIAL WORK
संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह जी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शुरू से ही सेवा का भाव रहा है उसी क्रम में यह आश्रम की स्थापना की गई है यहां से हम तमाम निचले पायदान के लोगों का हित करने का प्रयास करेंगे तीर्थराज प्रयास सेवाश्रम की सेवाओं से जनता खुश है तथा दुआएं प्रदान कर रही है,हमारा प्रयास रहेगा कि हम जिले तथा जिले के बाहर के अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स को इस कैंपों में लाने का प्रयास करेंगे जिससे जनता को बेहतर सेवा मिल सके। -इस अवसर पर डॉक्टर संजय यादव ईएनटी, सौरभ पाठक, नवज्योति आई केयर बूढनपुर से डॉ अरविंद कुमार, सुनील चौधरी सहित प्रयास के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। SOCIAL WORK