• Sat. Dec 9th, 2023

    SOCIAL WELFARE / पुलवामा शहीदों की याद में प्रयास सामाजिक संगठन ने शहीद स्तंभ पर दीप-जलाकर शहीदों को किया नमन

    ByA.K. SINGH

    Feb 14, 2023

    SOCIAL WELFARE / आजमगढ़ : प्रयास सामाजिक संगठन की ओर से पुलवामा शहीदों की याद में नगर के कुंवर सिंह उद्यान स्थित शहीद स्तंभ पर दीप-जलाकर नमन किया गया और इस कायरतापूर्ण आंतकी घटना की भर्त्सना की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर भारतीय शूरवीरों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। SOCIAL WELFARE

    प्रयास संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि चार वर्ष पूर्व 14 फरवरी को आंतकियों के कायरतापूर्ण हमले में देश ने अपने जाबांज 40 सैनिकों को खो दिया। दिल दहलाने वाली इस घटना को सोचकर प्रत्येक भारतीय की आंखें नम हो जाती हैं। उक्त कायरतापूर्ण घटना में देश के रणबांकुरों की याद में प्रयास सामाजिक संगठन ने अपनी तरफ से श्रद्धाजंलि अर्पित करता है। SOCIAL WELFARE
    डीएन सिंह ने देश के दुश्मनों से कहाकि सम्पूर्ण विश्व जानता है कि भारतीय सैनिक विश्वस्तरीय दक्षता रखते है लेकिन दुश्मनों ने हमारे सैनिकों को धोखे से मारकर हमारे रक्षक को हमसे छीन लिया लेकिन हम भारतीय है किसी भी हाल में झुकेंगे नहीं बल्कि भारत माता के रक्षा के लिए हर घर से सैनिक निकलेंगे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा शहीदों को नमन करते हुए सभी को देश हित में कदम उठाने की अपील किया।SOCIAL WELFARE

    इस अवसर पर डीएन सिंह, शिवप्रसाद पाठक, इंजी सुनील यादव, उमेश सिंह राठौर, ओमनरायन, राजू शर्मा, धर्मेन्द्र सैनी, काजल राव, महिमा तिवारी, मीरा चौहान, संदीप, शुभम, दीपांशु श्रीवास्तव, रितेश यादव, संदीप कन्नौजिया, रामसूरत चौहान, सुमित कुमार, विवेक रंजन, किशन कुमार, शम्भु दयाल सोनकर आदि मौजूद रहे। SOCIAL WELFARE

    See also  SAWAN MASH / वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में पवित्र सावन माह के सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन