SOCIAL WELFARE / आज़मगढ़ : प्रयास सामाजिक संगठन अपने विस्तार के क्रम में आज मेहनगर तहसील के खरिहानी बाजार में कमलेश यादव जी की अध्यक्षता में बैठक करके नौजवान साथियों को जागरूक करने का कार्य किया ।SOCIAL WELFARE
बैठक के दौरान आए हुए साथियों ने प्रयास के कार्यों की सराहना करते हुए खरिहानी बाजार में संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए प्रयास द्वारा वंचितों, जरूरतमंदों के सहयोग के लिए खोले गए मेडिसिन बैंक में दवाओं का दान भी किया। SOCIAL WELFARE
अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य करती है और उसी क्रम में ऐसे नौजवान साथियों के भी तलाश में रहती है जो इस तरीके की सेवा के कार्यों को अकेले कर रहे हो, उन्हें अपने साथ जोड़कर संबल प्रदान किया जाए, आज खरिहानी में अच्छे नौजवानों का साथ मिला है हम युवाओं से अपील करते हैं कि अपना घर परिवार देखते हुए उसी व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर के देश और समाज को भी देखने का कार्य करें।SOCIAL WELFARE
इस अवसर पर श्रीराम चौहान, कमलेश यादव, नीरज विश्वकर्मा, बबलू यादव, संदीप, शैलेश यादव, फूल बदन, राजन प्रसाद मौर्य, आलोक लहरी सहित तमाम स्थानीय साथी नौजवान उपस्थित रहे। SOCIAL WELFARE