SOCIAL MIDIYA / प्रयागराज : विभिन्न सोशल साइटों एवं सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट के सामने एक युवक द्वारा डांस करते हुए दिखाया गया है। SOCIAL MIDIYA
संभवत यह वीडियो उस समय का है जब वह लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार देने का क्रम चल रहा था । इस वीडियो क्लिप में नवयुवक नीले सूट में पहने और टाई लगाकर इंटरव्यू देने वाला अभ्यथी लग रहा है। उसका जोश और गाने की स्टाइल के साथ डांस करते हुए वीर रस और अपने सफलता की कहानी प्रदर्शित करने का एक जरिया भी लग रहा है। SOCIAL MIDIYA
इस नवयुवक अभ्यर्थी द्वारा इस तरह के कृत्य को लेकर विभिन्न प्रकार के कमेंट सोशल प्लेटफॉर्म पर दीए जा रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि जब यह इस तरह डांस कर रहा है तो फिर नौकरी किस तरह करेगा ? वहीं कुछ लोगों द्वारा चयन बोर्ड से सिफारिश की गई है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। SOCIAL MIDIYA