SOCIAL CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : पीड़िता ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी सुजीत गौंड़ पुत्र संतोष गौड़ निवासी ग्राम कंजहित, जनपद- आजमगढ़ द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब 02 वर्ष तक दुष्कर्म किया गया तथा दो बार गर्भपात कराया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत रुद्रभान पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही थी। SOCIAL CRIME AZAMGARH
उक्त घटना के निरीक्षक अपराध रुद्रभान पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुजीत गौंड़ पुत्र संतोष गौड़ निवासी ग्राम कंजहित, जनपद- आजमगढ़ को अभियुक्त के घर ग्राम कंजहित पहुच कर/दबिश देकर समय करीब 12.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा जा रहा हैं। SOCIAL CRIME AZAMGARH