• Fri. Dec 1st, 2023

    SOCIAL. CRIME AZAMGAR / नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Feb 11, 2023

    SOCIAL CRIME AZAMGARH/  आज़मगढ़ : जिले के थाना कोतवाली जीयनपुर पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उचित कारवाई किया है।SOCIAL CRIME AZAMGARH
    पूर्व की घटना का विवरण – दिनांक 27 अप्रैल वर्ष 2022 को अगवा की लड़की की मां ने मुकदमा थाना जीयनुपर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि वादिनी की लड़की उम्र करीब 12 वर्ष (कक्षा 7 वी) की छात्रा है जो दिनांक 15 अप्रैल 2022 को  सुबह प0लक्ष्मी प्रसाद उच्चतर मा0वि0दोगनी पुल इसरहा गयी जो अब तक घर वापस नही आयी जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर मुकदमा पंजीकृत है । SOCIAL CRIME AZAMGARH

    उक्त घटना की विवेचना से अभियुक्त महिकेश पुत्र हरीनाथ निवासी ग्राम बासूपार बनकट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जिसमे उक्त अपराध में पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी हुई । जिसके विवेचना उप निरिक्षक मायापति पाण्डेय द्वारा की जा रही है । SOCIAL CRIME AZAMGARH

    विवेचना के क्रम में मायापति पाण्डेय अभियुक्त महिकेश पुत्र हरीनाथ निवासी ग्राम बासूपार बनकट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को कस्बा जीयनपुर मुबारकपुर तिराहे के पास से आज हिरासत में  लिया गया । उक्त घटना में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।SOCIAL CRIME AZAMGARH

    See also  CRIME AZAMGARH / प्रेमिका को नहीं भायी प्रेमी की बेवफाई, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर किया कत्ल कारनामा