• Sat. Dec 9th, 2023

    SOCIAL CRIME / नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Apr 3, 2023

    SOCIAL CRIME / आज़मगढ़ :  जिले के तरवां थानांतर्गत वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी की नाबालिक लड़की को अभियुक्त गोरख पासी पुत्र बैजनाथ  ग्राम बांसगांव  थाना तरवां जनपद आजमगढ़ अभियुक्त नरेन्द्र व हरेन्द्र व रविन्द्र व मक्कू के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। SOCIAL CRIME

    वादिनी द्वारा अभियुक्त के घर पूछे जाने पर घर वालो द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरिक्षक सौरव कुमार त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की जा रही थी। SOCIAL CRIME
    उप निरिक्षक सौरव कुमार त्रिपाठी प्रभारी चौकी बोगरिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर अभियुक्त रंजित उर्फ गोरख पुत्र बैजनाथ पासवान को रासेपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जी रही है। SOCIAL CRIME

    See also  ATIQ KI DIARY / अतीक के ऑफिस के छापे के समय रजिस्टर और डायरी में मिले नामों पर ई डी की टीम कर रही है छापेमारी