SOCIAL CRIME / आजमगढ़ : जिले के दीदारगंज थानांतर्गत पीड़ित परिवार जो अपने बेटे व पति से ही परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।SOCIAL CRIME जिसके अनुसार अभियुक्त द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी व अपनी माता को मारना पीटना तथा घर के ओसार मे आग लगा देना जिससे पूरा ओसार व कच्चे घर मे लगी लकडी की घोडिया जल जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा संतोष उर्फ सोनू पुत्र स्व अवधराज राम ग्राम डीहपुर थाना दीदारगंज आजमगढ पंजीकृत किया गया है। SOCIAL CRIME
दीदारगंज थाने के उपनिरिक्षक अरविन्द कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष उर्फ सोनू पुत्र स्व0 अवधराज राम ग्राम हीडपुर थाना दीदारगंज आजमगढ को ग्राम डीहपुर से हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है। SOCIAL CRIME
SOCIAL CRIME / अपने ही घर की ओसार में आगजनी व पत्नी और मां को परेशान करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
